Search

SBI LIFE की थैंक्स-ए-डॉट पहल ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, स्तन स्वास्थ्य पर बढ़ाई जागरूकता

Ranchi : महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक अनूठा पहल करते हुए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने स्तन स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने वाली अपनी ‘थैंक्स-ए-डॉट’ पहल के तहत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज किया है. कंपनी ने 1,191 हग ऑफ लाइफ हॉट वॉटर बैग्स से बना सबसे बड़ा मोजेक तैयार किया, जिस पर संदेश लिखा था है टेक ए ब्रेस्ट सेल्फ-एग्जाम विथ थैंक्स-ए-डॉट.

 

यह रिकॉर्ड मुंबई में एक विशेष आयोजन के दौरान दर्ज किया गया, जिसमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ अमित झिंगरन, अभिनेत्री और स्तन कैंसर सर्वाइवर महिमा चौधरी, कंपनी के चीफ ब्रांड एवं सीएसआर प्रमुख रवींद्र शर्मा और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक स्वप्निल डांगरिकर मौजूद थे.

 

भारत में स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है और लगभग हर चार में से एक मामला इसी से जुड़ा होता है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार, 60% से अधिक मामलों का पता देर से चलता है, जिससे इसका इलाज कठिन हो जाता है.शुरुआती जांच के जरिए करीब 90% मामलों को ठीक किया जा सकता है, लेकिन समाज के डर के कारण महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य को अनदेखा कर देती हैं.

 

2019 में थैंक्स-ए-डॉट को इसी सोच को बदलने के लिए शुरुआत की गई. 2023 में लॉन्च किए गए हग ऑफ लाइफ हॉट वॉटर बैग की मदद से महिलाएं सुरक्षित तरीके से स्तन स्व-परीक्षण करना सीख सकती हैं.

 

इस वर्ष कर्मचारियों, साझेदारों और स्वयंसेवकों ने मिलकर इन बैग्स से बना मोजेक तैयार कर एक प्रतीकात्मक संदेश दिया स्वास्थ्य पर खुलकर बात करना ही सशक्तिकरण की शुरुआत है.एसबीआई लाइफ के चीफ ब्रांड एवं सीएसआर प्रमुख रवींद्र शर्मा ने कहा कि महिलाएं परिवारों की नींव होती हैं, लेकिन वे अक्सर अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह रहती हैं. थैंक्स-ए-डॉट के माध्यम से हम आत्म-देखभाल को सामाजिक बातचीत का हिस्सा बना रहे हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स  बनाना केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की प्रेरणा है.

 

अभिनेत्री और कैंसर सर्वाइवर महिमा चौधरी ने बताया मैंने खुद स्तन कैंसर का सामना किया है, इसलिए मुझे पता है कि शुरुआती जांच कितनी जरूरी है. एसबीआई लाइफ की यह पहल महिलाओं को जागरूक करने और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है.यह उपलब्धि एसबीआई लाइफ के सिद्धांत अपने लिए, अपनों के लिए को और मजबूत करती है, जो बताती है कि सच्ची देखभाल खुद की देखभाल से शुरू होती है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp