Search

रात आठ बजे ही बंद हो जाता SBI नरवा पहाड़ ब्रांच का ATM, यूसिल कर्मियों में आक्रोश

Jadugodda :   भारतीय स्टेट बैंक की नरवा पहाड़ शाखा का एटीएम रात 8 बजे ही बंद हो जाता है. इसको लेकर यूसिल के कर्मचारियों में भारी नाराजगी है. इस संबंध में जेएलकेएम नेता भागीरथी हांसदा ने कहा कि यूसिल कॉलोनी पूरी तरह से सुरक्षित है. इसके बावजूद रात 8 बजे ही एटीएम बंद हो जाता है. ऐसे में लोगों को पैसे निकालने के लिए लोगों को 8 किलोमीटर दूर सुंदरनगर या जादूगोड़ा जाना पड़ता है. उन्होंने मांग की कि कम से कम 16 घंटे एटीएम खोले जायें, ताकि रात में लोगों को इधर-उधर भागना ना पड़े. भागीरथी हांसदा ने बताया कि एटीएम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक केवल एक सुरक्षा गार्ड के भरोसे चलता है, जिससे आम लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस मुद्दे पर ध्यान देने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी कि अगर इस पर जल्द कोई  पहल नहीं की गयी को तो वो आंदोलन करेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp