Search

SBI रिसर्च रिपोर्ट का दावा, भारत में लगा लॉकडाउन तो अर्थव्यवस्था को होगा 1.5 लाख करोड़ का नुकसान

LagatarDesk : भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर व्यापक रुप ले रही है. हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. कई राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में http://SBI

research report claims, Lockdown in India will result in loss of crores to the economy">SBI रिसर्च की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि इससे अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा. रिपोर्ट में कहा गया कि कई राज्यों में लगे आंशिक लॉकडाउन से देश के जीडीपी को लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कारण सबसे ज्यादा नुकसान होगा. 1.5 लाख करोड़ का करीब 80 फीसदी हिस्सा इन तीनों राज्यों से होगा.

महाराष्ट्र से भारत की जीडीपी को 54 फीसदी को होगा नुकसान

SBI  रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के विभिन्न राज्यों में मौजूदा लॉकडाउन से भारत की जीडीपी को 1.5 लाख करोड का नुकसान होगा. इसमें महाराष्ट्र से भारत की जीडीपी को 54 फीसदी का नुकसान होने की आशंका है. 

राज्यों में अंकुश हुए सख्त तो होगा और अधिक नुकसान

SBI रिसर्च की रिपोर्ट का दावा है कि महाराष्ट्र में करीब  82000 करोड़ , मध्य प्रदेश में 21,712 करोड़ और राजस्थान में करीब 17,237 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. यह अनुमान वर्तमान समय को देखकर लगाया गया है. हालांकि भविष्य में यदि अंकुश और अधिक सख्त होंगे तो जीडीपी को और अधिक नुकसान होने की संभावना है.

जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान को घटाया

SBI रिसर्च ने वित्त वर्ष में देश की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. SBI रिसर्च ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर फैलने के कारण घटाया है. पहले SBI रिसर्च ने 11 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया था. इसे अब घटाकर 10.4 फीसदी कर दिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp