Search

बंधु तिर्की के आश्वासन पर 44 दिन बाद एसबीएम कर्मियों का धरना खत्म

Ranchi : राजभवन के सामने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अनुबंध कर्मचारी महासंघ के बैनर तले पिछले 44 दिनों से चल रहा धरना बुधवार को बंधु तिर्की के अश्वासन के बाद खत्म गया. धरनास्थल पर एसबीएम कर्मियों और मांडर विधायक बंधु तिर्की के बीच बातचीत और उनके आश्वासन पर संघ के महासचिव कौसर आजाद ने आंदोलन खत्म करने की बात कही.

फोन पर जल संसाधन मंत्री से हुई बात

धरनास्थल से ही बंधु तिर्की ने फोन पर पेयजल, जल संसाधन एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर से बात की. मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि एसबीएम कर्मी अभी घर जाएं, कोरोना बढ़ रहा है. सबका समायोजन कर दिया जायेगा.

क्या है मांगें

  1. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रांक सं 11011/2/2020 एसबीएम डीडीडब्ल्यूएस दिनांक 24.02. 2021 के पारा तीन के आलोक में राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी कर्मियों को यथावत रखा जाये.
  2. विश्वव्यपी महामारी कोरोना को देखते हुए सभी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कर्मियों की हड़ताल अवधि का वेतन दिया जाये.

बंधु तिर्की ने कहा

बंधु तिर्की ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के हित में कार्य करने के लिए वचनबद्ध है. इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ-साथ तमाम आला अधिकारियों के साथ वार्ता की है. कोविड-19 संक्रमण के कारण आप सभी कर्मियों की मुलाकात मुख्यमंत्री से तत्काल संभव नहीं है. इसे भी पढ़ें -  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp