Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल (SBPS), रांची के छात्र पूर्वी यूरोप की एक सप्ताह की एक्सपीरिएंशल लर्निंग के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर गए. यात्रा की शुरुआत वारसॉ के आश्चर्यजनक मध्ययुगीन शहर के केंद्र से हुई. जिसमें मुख्य आकर्षण रहा चोपिन का स्मारक. इसके बाद टीम ऑशविज एकाग्रता शिविर में ऐतिहासिक तथ्यों को जानने के लिए आगे बढ़ी. उस भयावह घटना को दोबारा याद करना उनके लिए एक दुर्लभ अनुभव था. प्राग के आकर्षक पुराने शहर और चार्ल्स ब्रिज के साथ-साथ लुभावने दृश्यों के लिए छात्रों ने ब्रातिस्लावा कैसल तकयात्रा भी की. स्लोवाकिया के ओल्ड टाउन स्क्वायर की खूबसूरती ने छात्रों का मन मोह लिया.
बुडापेस्ट के एक्वा वाटरपार्क, महल और फिशरमैन्स बैस्टियन ने टीम को रोमांचित कर दिया. स्थानीय बाजारों का दौरा कर छात्रों ने देश की संस्कृति को आत्मसात किया. पूर्वी यूरोप के समृद्ध इतिहास के संबंध में छात्र बहुत सी नई जानकारियों से समृद्ध हुए. प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा कि इस तरह की यात्राएं छात्रों को दूसरे देशों के इतिहास और संस्कृति से अवगत कराती हैं और साथ ही उन्हें हमारी अपनी और विदेशी परंपराओं के प्रति अधिक ग्रहणशील और अनुकूल बनाती हैं. इस प्रक्रिया में वे वैश्विक और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रक्रिया से गुजरते हैं, जो उन्हें वर्तमान चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए तैयार करती है.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, भव्य स्वागत, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किये, तेलंगाना रवाना होंगे
Leave a Reply