Search

लालू की जमानत के खिलाफ SC में दायर याचिका पर सुनवाई अक्टूबर तक टली

Patna/Delhi  : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत को चुनौती वाली सीबीआई की याचिका पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले की सुनवाई अक्टूबर तक टाल दी है. सीजेआई की कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई की अगली तारीख नहीं बतायी है. अब सभी की नजरें अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं. लालू यादव को जेल होगी या फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राहत मिलेगी, अब अक्टूबर में पता चलेगा. (पढ़ें, रांची">https://lagatar.in/ranchi-innerwheel-club-of-swarnrekha-organizes-chairman-visit/">रांची

: इनरव्हील क्लब ऑफ स्वर्णरेखा ने चैयरमैन विजिट का किया आयोजन)

सजा की आधी अवधि पूरी करने के ग्राउंड पर कोर्ट ने दी थी बेल 

दरअसल लालू यादव को झारखंड हाइकोर्ट ने सजा की आधी अवधि पूरी करने के ग्राउंड पर बेल दी थी. इसके बाद सीबीआई ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सीबीआई ने लालू यादव की जमानत रद्द करने के लिए अपनी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की थी. सीबीआई ने अपनी याचिका में यह भी कहा था कि लालू प्रसाद यादव को कई मामलों में कम सजा मिली है. ऐसे में उन्हें जो भी सजा कोर्ट ने दी है, उसे भुगतनी चाहिए. दूसरी ओर लालू यादव की ओर से सीबीआई की मांग का विरोध किया गया है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-rajat-and-ankit-of-giridih-played-an-important-role-in-the-success-of-chandrayaan-3/">गिरिडीह

: चंद्रयान-3 की सफलता में गिरिडीह के रजत व अंकित का अहम रोल

चार कोषागार से धोखाधड़ी से पैसे निकालने से संबंधित घोटाले में दोषी हैं लालू

बता दें कि लालू यादव देवघर, दुमका और चाईबासा कोषागार से धोखाधड़ी से पैसे निकालने से संबंधित चार घोटाले में दोषी हैं. 2019 में उन्हें देवघर कोषागार मामले में जमानत मिल गयी थी. उन्हें चाईबासा कोषागार से फर्जी निकासी के दो मामलों में दोषी ठहराया गया था. चाईबासा कोषागार मामले में भी 9 अक्टूबर 2020 को हाइकोर्ट से लालू को इस आधार पर जमानत दे दी गयी थी कि उन्होंने सजा की आधी अवधि काट ली है. इसे भी पढ़ें : बाबूलाल">https://lagatar.in/meaning-of-babulals-sankalp-yatra/">बाबूलाल

की संकल्प यात्रा के मायने
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp