सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के दो नियमों को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस भेजा. PMLA को लेकर CJI एनवी रमना, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने सुनवाई की. बता दें कि सुनवाई ओपन कोर्ट में हुई. मीडिया सहित आम लोगों को कोर्ट की कार्यवाही देखने के लिए आने दिया गया. इसे भी पढ़ें : एजेंसियों">https://lagatar.in/misuse-of-agencies-by-bjp-leaders-is-not-good-for-indian-democracy-cm-awas/">एजेंसियोंReview petition against judgement upholding various provisions of Prevention of Money Laundering Act |SC issues notice to Centre on 2 issues-- non-providing of Enforcement Case Investigation Report&reversal of presumption of innocence which are 2 issues which need reconsideration pic.twitter.com/ciSvem5VN6
">https://t.co/ciSvem5VN6">pic.twitter.com/ciSvem5VN6
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1562682268258168832?ref_src=twsrc%5Etfw">August
25, 2022
का भाजपा नेताओं द्वारा दुरुप्रयोग भारतीय लोकतंत्र के लिए सही नहीं – सीएम आवास
पूर्व में SC ने ED का गिरफ्तारी के अधिकार को बरकरार रखा था
SC ने 27 जुलाई को PMLA के विभिन्न प्रावधानों की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली 241 याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए इस एक्ट के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) को मिले गिरफ्तारी का अधिकार बरकरार रखा था. कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तारी मनमानी नहीं है. इसे लेकर सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी, जिस पर आज सुनवाई हुई. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-issues-notice-to-gujarat-government-for-the-release-of-convicts-in-bilkis-bano-case/">सुप्रीमकोर्ट ने बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई को लेकर गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया
Leave a Comment