Search

घोटाला :1 सप्ताह पहले निर्मित नाली हुई ध्वस्त, गुणवत्ता की खुली पोल

Arun Kumar Garhwa : गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय में जिला परिषद के 15 वें वित्त मद से निर्माण हुए नाली की पोल खुल गयी है. 1 सप्ताह पहले निर्मित नाली ध्वस्त हो गयी है. जिसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि नाली के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग किया गया है. इस घोटाले में विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत भी मानी जा रही है. इसे भी पढ़ें - अनुपम">https://lagatar.in/anupam-kher-reveals-kapil-sharma-did-not-refuse-to-promote-the-kashmir-files/">अनुपम

खेर ने किया खुलासा, कपिल शर्मा ने The Kashmir Files को प्रमोट करने से नहीं किया था इनकार

नाली का निर्माण 2 लाख 10 हजार 330 रुपये की लागत से हुई थी

बता दें कि इस नाली का निर्माण भवनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय के हाई स्कूल के सामने अशोक राम के घर से ब्रजेश कुमार के घर तक 2 लाख 10 हजार 330 रुपये की लागत से हुई थी. जिसका निर्माण मात्र 1 सप्ताह पहले ही की गई थी. वहीं इस निर्माण में हैरान करने वाली बात यह है कि बोर्ड में दर्शाया गया अशोक राम के घर से ब्रजेश कुमार के घर तक नाली निर्माण किया गय़ा है. निर्माण स्थल पर कोई भी अशोक राम नाम के व्यक्ति का घर नहीं है.  वहीं योजना के अध्यक्ष अजमेर अली और सचिव मुख्तार अलि का नाम अंकित हैजबकि अध्यक्ष और सचिव दोनों ही इस पंचायत के नहीं हैं. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-dead-body-of-youth-found-in-pundag-fear-of-murder/">रांची

: पुंदाग में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

सरकारी राशि का बंदरबांट हुआ

जिन्हें विभाग ने नाली निर्माण का कार्य देकर सरकारी राशि का बंदरबांट करवाया है. साथ ही इस योजना से ही सटे पीसीसी सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है,जिसकी गुणवत्ता पर भी स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां नाली एक सप्ताह में ही ध्वस्त हो गया,तो पीसीसी सड़क की गुणवत्ता क्या होगी. जिससे साफ प्रतीत हो रहा है विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत से संवेदक ने सरकारी योजना क्रियान्वयन के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया. इस संबंध में योजना के अध्यक्ष अजमेर अली ने कहा कि नाली का निर्माण सही कराया गया था,वर्तमान में पीसीसी सड़क निर्माण करने वाले संवेदक द्वारा मिट्टी के भरने के वजह से नाली ध्वस्त हुआ है. इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/america-said-about-the-indian-missile-that-fell-in-pakistan-india-did-not-do-it-intentionally/">पाकिस्तान

में गिरी भारतीय मिसाइल को लेकर अमेरिका ने कहा, भारत ने यह जानबूझ कर नहीं किया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp