Search

आरटीआई से खुला घोटाला, बोड़ाम प्रखंड में मनरेगा में बिना काम कराए निकाल लिए 1.40 लाख

[caption id="attachment_207301" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/22boram-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश महतो[/caption] Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड के पोखरिया पंचायत में मनरेगा योजना में घोटाला का मामला सामने आया है. उक्त पंचायत की तीन योजनाओं को धरातल पर उतारे बगैर राशि की निकासी कर ली गई है. इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश महतो ने  उपायुक्त सूरज कुमार से शिकायत की है. शिकायत के समर्थन में उन्होंने मनरेगा की साइट पर तीनों योजनाओं की राशि की निकासी की छायाप्रति दी है.

तीन योजनाओं की स्‍थलीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग 

जिन योजनाओं में राशि की निकासी की गई है. उनमें पहली पोखरिया ग्राम में बिप्लव महतो की जमीन पर 2000 फीट फिल्ड बांध निर्माण किया जाना था. जिसकी प्राक्कलित राशि 35 हजार 475 रुपया है. जिसमें 33509 रुपये की निकासी कर ली गई है. इसी तरह दूसरी योजना में उसी गांव के नरहरि महतो की जमीन पर 3000 फीट टीसीबी निर्माण किया जाना था. जिसकी प्राक्कलित राशि 100817 रुपया थी. जिसमें 91800 रुपये की निकासी कर ली गई है. जबकि तीसरी योजना पोखरिया पंचायत के बाघुडीह ग्राम में राघव महतो के तालाब से निखिल गोराई की जमीन तक कच्चा नाली निर्माण का था. जिसकी प्राक्कलित राशि 21935 रुपये में 14906 रुपये की निकासी कर ली गई है. शिकायतकर्ता दिनेश महतो ने तीनों योजनाओं की स्थलीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp