फ्लाईओवर के लिए ओटीसी से पिस्का मोड़ तक तोड़ी जा रहीं दुकानें, 500 दुकानदारों के सामने रोजगार का संकट
राज्य स्तरीय अनुश्रवन समिति में परिवहन आयुक्त होंगे सदस्य सचिव
राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति में अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग से कोई एक अध्यक्ष होंगे. प्रबंध निदेशक/ निदेशक प्रमुख/ स्वास्थ्य विभाग से एक सदस्य, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात सदस्य, परिवहन आयुक्त सदस्य सचिव होंगे. वहीं जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति गठित में उपायुक्त अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य. चिकित्सा पदाधिकारी सदस्य, जिला परिवहन पदाधिकारी सदस्य सचिव होंगे.इस नियम के अनुसार होगा पैसे का भुगतान
इस योजना का लाभ दिलाने के लिए जिला पुलिस थाना व अस्पताल से प्रस्ताव प्राप्त होने पर जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति मासिक आधार पर प्रस्ताव की समीक्षा तथा अनुमोदन करेगी. इसके बाद परिवहन आयुक्त को नियम के अनुसार भुगतान हेतु अग्रसारित किया जायेगा. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/rims-pg-doctor-cheated-online-97-thousand-rupees-blown-from-the-account-in-the-name-of-nyka-fashion/">रिम्सके पीजी डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी, नायका फैशन के नाम पर खाते से उड़ाया 97 हजार रुपये [wpse_comments_template]

Leave a Comment