छात्र समाज से कटते जा रहे हैं : श्रीवास्तव
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/meena-260x300.jpg"
alt="" width="260" height="300" />
सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉक्टर मीना श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल बंद होने से बच्चों पर दूरगामी असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल जाते हैं, तो दोस्तो के साथ खेलते हैं . लेकिन, स्कूल - कॉलेज बंद होने से छात्र समाज से कटते जा रहे हैं . स्कूल खुले रहते हैं, तो बच्चों में संतुलन बनता है, बंद होने से बच्चों का संतुलन बिगड़ जाता है. पहली बार लॉकडाउन लगा और स्कूल बंद हुए तो बच्चों में खुशी थी . लेकिन, अब लगातार स्कूल बंद हैं तो बच्चों पर इसका प्रभाव क्या पड़ेगा, यह तो भविष्य में पता चलेगा. कुछ बच्चे तो ऑनलाइन क्लास में अपने आप को ढाल चुके हैं . आंख और दिमाग पर बुरा असर पड़ रहा है : अनुराधा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/anu-272x300.jpg"
alt="" width="272" height="300" />
गुरुनानक कॉलेज की मनोविज्ञान की प्रोफेसर अनुराधा कुमारी ने कहा कि स्कूल और कॉलेज खुला रहता है, तो छात्र - छात्राओं का डेवलपमेंट होता है. स्कूल - कॉलेज बंद होने से बच्चों में मानसिक तनाव बढ़ने लगता है. ऑनलाइन पढ़ाई के कारण बच्चों को मोबाइल पर समय देना पड़ रहा है, इससे आंख और दिमाग पर बुरा असर पड़ रहा है. छात्र-छात्राओं की लेखन क्षमता पर भी असर पड़ रहा है. घर बैठे- बैठे बोर हो रहे : अभिमन्यु
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/abhimanu-225x300.jpg"
alt="" width="225" height="300" />
अभिमन्यु का कहना है कि स्कूल खुला हुआ रहता था, तो हमलोग दोस्तो के साथ मस्ती करते थे. लेकिन, अब दिन भर घर बैठे- बैठे बोर हो रहे हैं . गौतम का कहना है कि घर बैठे - बैठे यह समझ में नहीं आता है कि करना क्या है? सुबह स्कूल जाते थे और थोड़े समय स्कूल के दोस्तो के साथ खेलते थे . लेकिन, इस कोरोना महामारी ने सब कुछ बंद करवा दिया. यह भी पढें : धनबाद">https://lagatar.in/roads-are-getting-ruined-in-the-name-of-underground-cabling-in-dhanbad/">धनबादमें अंडर ग्राउंड केबलिंग के नाम पर सड़कें हो रही बर्बाद [wpse_comments_template]

Leave a Comment