में 20 दिसंबर को होगी बारिश, 21 से फिर बढ़ेगी कनकनी
ये है आवेदन की तारीख
शिक्षक 19 दिसंबर 2024 से 18 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 18 मार्च 2025 तक जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक आवेदन का सत्यापन करेंगे. 18 अप्रैल 2025 तक जिला शिक्षा स्थापना समिति का अनुमोदन और राज्य स्तरीय समिति के लॉगिन पर ऑनलाइन अग्रसारण किया जाएगा. यह पत्र राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत इच्छुक शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को उनके स्थानांतरण के लिए निर्देशित करता है. इसे भी पढ़ें -एदारा">https://lagatar.in/edara-sharias-delegation-met-the-welfare-minister-submitted-memorandum/">एदाराशरीया का प्रतिनिधिमंडल कल्याण मंत्री से मिला, ज्ञापन सौंपा [wpse_comments_template]
Leave a Comment