Search

स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग का पत्र जारी, ट्रांसफर के लिए तैयार हुआ पोर्टल

Ranchi: स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, राज्य के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/प्रधानाध्यापकों के पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है. लगातार को मिली जानकारी के अनुसार, इस पत्र के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन के लिए पारस्परिक स्थानांतरण के लिए दोनों पक्षों की सहमति आवश्यक है. इसके लिए यूजर मेन्युअल और सहमति पत्र का प्रारूप डाउनलोड किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/there-will-be-rain-in-jharkhand-on-20th-december-cold-will-haunt-again-from-21st/">झारखंड

में 20 दिसंबर को होगी बारिश, 21 से फिर बढ़ेगी कनकनी

ये है आवेदन की तारीख

शिक्षक 19 दिसंबर 2024 से 18 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 18 मार्च 2025 तक जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक आवेदन का सत्यापन करेंगे. 18 अप्रैल 2025 तक जिला शिक्षा स्थापना समिति का अनुमोदन और राज्य स्तरीय समिति के लॉगिन पर ऑनलाइन अग्रसारण किया जाएगा. यह पत्र राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत इच्छुक शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को उनके स्थानांतरण के लिए निर्देशित करता है. इसे भी पढ़ें -एदारा">https://lagatar.in/edara-sharias-delegation-met-the-welfare-minister-submitted-memorandum/">एदारा

शरीया का प्रतिनिधिमंडल कल्याण मंत्री से मिला, ज्ञापन सौंपा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp