Rohtas : बिहार के हिंसा प्रभावित रोहतास जिले के सासाराम के सभी सरकारी और निजी स्कूल जल्द खुल जाएंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं. इसके साथ ही उन्होंने गुरुवार से सभी कोचिंग संस्थानों को खोलने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि सासाराम में हिंसक झड़प के बाद यहां सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था.
जिला अधिकारी ने स्कूल और कॉलेज खोलने के निर्देश तो दे दिए हैं, लेकिन जिले में अब भी इंटरनेट को लेकर कोई राहत की खबर नहीं है. जिला अधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रोहतास जिले में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद रहेंगे. बता दें कि सासाराम में 30 मार्च को रामनवमी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान कई लोग घायल हो गए थे. लिहाजा, हालात को सामान्य करने के लिए प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था, ताकि किसी तरह की अफवाह को हवा नहीं दी जा सके.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर : कई बीमारियों को एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से ठीक करते हैं डॉक्टर शैलेश