Ranchi: झारखंड में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की 10वीं और 12वीं की कक्षाएं अब सोमवार से खुल जायेंगी. इस बाबत आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से गाइलाइन जारी कर दी गयी है. गाइडलाइन में कहा गया है कि बच्चे अपने गार्जियन की सहमति लेकर ही स्कूल जा सकेंगे. स्कूल कंटेंमेंट जोन से बाहर होना चाहिए. स्कूल ऑफलाइन क्लास के साथ ऑनलाइन क्लास भी जारी रखेंगे. जिन बच्चों को विभिन्न बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होना हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्यों के लिए स्कूल बुलाने की छूट दी गयी है. इसके लिए भी अभिभावकों की सहमति लेनी होगी.
मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग कॉलेज, पीटीसी भी खुले, शूटिंग की इजाजत
राज्य के सभी मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों को 21 दिसंबर से खोलने की अनुमति दे दी गयी है. श्रीकृष्ण प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, सर्ड, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, फॉरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल और झारखंड राज्य स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी को भी खोलने की अनुमति दे दी गयी है. राज्य में अब फिल्मों की शूटिंग दोबारा से शुरु करने की अनुमति विभाग की तरफ से दे दी गयी है. इसके साथ ही सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां जिन्हें प्रतिबंधित नहीं किया गया है, वो चलायी जा सकेगी.
इसे भी पढ़ें- सरकारी थालियों में स्कूली बच्चों को मिलेगा मध्याह्न भोजन, शिक्षा विभाग ने थालियों का मांगा ब्योरा
हॉल जैसी जगहों में क्षमता के 50% या अधिकतम 200 लोग बैठ सकेंगे
हॉल, सामुदायिक भवन जैसी बंद जगहों पर होनेवाले कार्यक्रमों में कुल क्षमता के 50 फीसदी यानी आधे लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गयी है. हालांकि किसी भी परिस्थिति में 200 से अधिक लोग हॉल में नहीं रह सकेंगे. खुले में होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम 300 लोग शामिल हो सकते हैं. प्रदर्शन, मेला और दर्शकोंवाली खेलकूद संबंधित गतिविधियां अभी भी प्रतिबंधित हैं. सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, कोचिंग सेंटर, पार्क, कॉलेज आदि को खोलने की अनुमति अभी नहीं दी गयी है.