Search

दिल्ली में स्कूल एक हफ्ते के लिए बंद, जल्द लग सकता है लॉकडाउन

Delhi  : दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए  सरकार ने एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. यह फैसला शनिवार को हुई आपात बैठक में लिया गया. स्कूल बंद करने का कारण  राजधानी में बढ़े प्रदूषण है. वहीं 14 से 17 नवंबर के बीच निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही एक सप्ताह के लिए दफ्तरों को बंद का भी फैसला लिया गया है. इसे भी पढ़ें - मणिपुर">https://lagatar.in/mnpf-took-responsibility-for-manipur-terror-attack-issued-a-note/">मणिपुर

आतंकी हमले की MNPF ने ली जिम्मेदारी, नोट जारी कर दी नसीहत

लॉकडाउन पर प्रस्ताव बनाकर भी सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जायेगा 

प्रदूषण को रोकने के लिए लॉकडाउन पर प्रस्ताव बनाकर भी सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जायेगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. यह स्पाइक पड़ोसी राज्यों के पराली जलाने के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों को इसका दोष देने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाता है. इसे भी पढ़ें -बसपा">https://lagatar.in/bsp-supremo-mayawatis-mother-dies-cm-yogi-and-akhilesh-yadav-expressed-grief/">बसपा

सुप्रीमो मायावती की मां का निधन, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक

निजी कार्यालय जल्द ही वर्क फॉर होम मोड में शिफ्ट हो जाये

सीएम ने कहा कि निजी कार्यालय जल्द ही वर्क फॉर होम मोड में शिफ्ट हो जाये. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण कभी भी लॉकडाउन नहीं हुई है, इसलिए राज्य ऐसे उपायों पर सर्वोच्च न्यायालय के प्रस्ताव के साथ जाएगा. जिन्हें अपनाना जरूरी होगा. सीएम ने कहा कि केंद्र और अन्य एजेंसियों के साथ विभिन्न एजेंसियों के साथ लॉकडाउन मामले पर चर्चा की जाएगी और फिर संभावना पर काम किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-14-november-26-naxalites-killed-in-maharashtra-62-sports-awards-rain-possible-for-three-days-terrorist-attack-in-manipur-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।14 नवंबर।।महाराष्ट्र में 26 नक्सली ढेर।।62 को खेल पुरस्कार।। तीन दिन बारिश संभव।।मणिपुर में आतंकी हमला।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp