Search

7 मार्च से खुलेंगे 7 जिलों के स्कूल, पार्क, पर्यटन स्थल, स्विमिंग पुल भी खुले

Ranchi : शुक्रवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई. जिसमें सरकार ने कोरोना के लिए लगायी गई सभी पाबंदियां को हटा दी है. सरकार ने 7 मार्च से स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद 7 जिलों में कक्षा 1 से स्कूल खुल गये है. स्कूलों में मार्च में होने वाली परीक्षा ऑनलाइन ही ली जायेगी. मार्च में परीक्षा ऑफलाइन लेने की इजाजत नहीं दी गई है.  बता दें कि पिछली आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सरकार ने कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए इन 7 राज्यों में सिर्फ कक्षा 9 से उपर के स्कूल खोले थे. जबकि अन्य राज्यों में कक्षा नर्सरी स्कूलों को खोल दिया गया था. इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-asked-the-modi-government-at-the-center-tell-whether-bitcoin-is-legal-or-illegal/">सुप्रीम

कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा, बतायें बिटकॉइन लीगल है या इलीगल

रात 8बजे के बाद भी खुलेंगी दुकानें, जानें अन्य फैसले 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में हुए झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिए गए निर्णय इस प्रकार हैं.
  • राज्य के 7 जिलों में कक्षा 1 एवं इससे ऊपर की कक्षा के विद्यार्थी के लिए कोचिंग संस्थान भी खोलने की अनुमति दी गयी है.
  • रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, चतरा, सिमडेगा, सरायकेला और बोकारो में कक्षा 1-8 के लिये दिनांक 31.03.22 की तिथि तक ऑफलाइन परीक्षा प्रतिबंधित रहेंगी.
  • विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी.  विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी.
  • दर्शकों की उपस्थिति में खेलकूद आयोजित करने की अनुमति सम्बंधित उपायुक्त द्वारा दी जाएगी.
  • बंद जगहों पर 500 से अधिक व्यक्ति या जगह की 50 % क्षमता ,जो कम हो,का एकत्रित होना प्रतिबंधित होगा.
  • सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में शत प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति की अनुमति दी गयी.
  • आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे.
  • भारत सरकार के आदेश पर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य है.
शुक्रवार को हुई बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव-सह-स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, कृषि विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीकी, एनआरएचएम के अभियान निदेशक रमेश घोलप उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/t1-settlement-system-implemented-in-share-market-now-shares-and-money-will-be-transferred-in-investors-account-in-a-day/">शेयर

मार्केट में T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू, अब एक दिन में निवेशक के अकाउंट में ट्रांसफर होंगे शेयर्स और पैसे
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp