Search

दिल्ली और राजस्थान में आज से खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का रखा जायेगा ध्यान

News Delhi : देश में लगे लॉकडाउन के साथ ही स्कूलों में भी ताला लग गया था. देश के कई राज्यों में स्कूल तो पहले ही खुल गये है. लेकिन जिन राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा थी. वहां अभी तक स्कूल बंद रखा गया है. आज दिल्ली और राजस्थान में स्कूल खोलने की मिली अनुमति. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-murder-of-a-youth-in-mihizam-police-investigating/18764/">जामताड़ा:

मिहिजाम में एक युवक की हत्या, पुलिस कर रही छानबीन

मार्च 2020 के बाद आज स्कूलों में बजेगी घंटी

कोरोना मरीजों की संख्या में आयी कमी को देखते हुए आज से दिल्ली और राजस्थान में स्कूल खोलने का फैसला किया गया है. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से मार्च 2020 से स्कूल बंद पड़े है. स्कूलों में आज से बजेगी घंटी. बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को देखते हुए दिल्ली और राजस्थान सरकार ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया है. इसे भी पढ़ें -पद्म">https://lagatar.in/pm-modi-mourns-the-death-of-ustad-ghulam-mustafa-khan/18760/">पद्म

विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

4 मई से होनी है बोर्ड परीक्षा

गौरतलब है कि 4 मई से CBSE बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली हैं. जिसके लिए प्री-बोर्ड, प्रैक्टिकल एग्जाम भी होंगे. परीक्षा को देखते हुए सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है. इसके लिए सारी तैयारियां भी कर ली गई हैं. सभी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की गई है. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-jalaminar-in-narayanpurs-topatand-damaged-villagers-upset/18759/">जामताड़ा:

नारायणपुर के टोपाटांड में खराब हुआ जलमीनार, ग्रामीण परेशान

स्कूल के मेन गेट में होगा थर्मल स्क्रीनिंग

सभी बच्चों को मास्क लगा कर ही स्कूल आने की इजाजत दी गई है. बच्चें क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठेंगे. कोई भी छात्र, शिक्षक या कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित है, उन्हें स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिन कर्मचारियों या छात्रों में कोरोना के लक्षण होंगे उन्हे अभी भी घर पर ही रहना होगा. स्कूल के मेन गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी. इसे भी पढ़ें -पलामू:">https://lagatar.in/palamu-dumris-state-school-becomes-a-grain-warehouse-studies-disrupted/18744/">पलामू:

डुमरी का राजकीय विद्यालय बना अनाज का गोदाम, पढ़ाई बाधित

अभिभावकों की लिखित अनुमति के साथ ही स्कूल में होगी एंट्री

छात्र अपने अभिभावकों की लिखित अनुमति के साथ ही स्कूल आ सकते है. जिन छात्रों के पास अभिभावकों द्वारा दिया गया कंसेंट लेटर नहीं होगा उन्हे स्कूल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें -धनबादः">https://lagatar.in/dhanbad-assault-and-firing-at-navnirman-sangh-office-3-injured/18750/">धनबादः

नवनिर्माण संघ कार्यालय में मारपीट और फायरिंग, 3 घायल
Follow us on WhatsApp