Dhanbad : विभागीय आदेश के बाद विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक के कक्षा संचालन की समय सीमा सुबह 6 से दोपहर के 12 बजे तक कर दी गई है. उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार, ४ मई को इस बाबत आदेश जारी किया है. बता दें कि भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप से बचाव के लिए उपायुक्त ने जिला स्तर पर 29 अप्रैल को जारी आदेश में स्कूल को अधिकतम 10:30 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया था. बदले आदेश के बाद एक बार फिर गर्मी के थपेड़े को सहना होगा. बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने मंगलवार, ३ मई को विभिन्न जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्कूलों के समय में किए गए बदलाव के बाद आ रही समस्याओं की समीक्षा की थी. जिसमें अलग-अलग जिलों में उपायुक्त के अलग-अलग आदेश के बाद स्कूल के छुट्टी के समय में एकरूपता नहीं थी. जिससे दिक्कत आ रही थी. बैठक के बाद सचिव ने मंगलवार को ही लगभग सभी जिलों के उपायुक्त से बात कर उनके द्वारा जारी पत्र को रद्द कर स्कूलों का समय बदलने का निर्देश दिया था. यह भी पढ़ें : ताली">https://lagatar.in/clap-the-captain-and-abuse-the-captain-too/">ताली
कप्तान को तो `गाली` भी कप्तान को ? [wpse_comments_template]
धनबाद में अब 12 बजे तक खुलेंगे स्कूल

Leave a Comment