Dhanbaad : जिले के सभी स्कूल 4 फरवरी से खुलेंगे. धनबाद सहित राज्य के 24 में से 17 जिलों के सभी सरकारी, आवासीय, गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित झारखंड अधिविध परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वर्ग एक से बारहवीं कक्षा के स्कूल खुल जाएंगे. सात जिलों में कक्षा 9 से 12 वीं तक की कक्षाओं का संचालन 4 फरवरी प्रारंभ करने के निर्देश भी जारी हुए हैं. यह आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी की गई है. आदेश के अनुसार एक फरवरी से राज्य के 7 जिलो रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, चतरा, सिमडेगा, सरायकेला - खरसावां एवं बोकारो को छोड़कर शेष 17 जिलों में सभी शिक्षण संस्थानों में वर्ग एक से बारहवीं की कक्षाएं और जिलों में कक्षा 9 से 12 वीं तक खोलने का निर्णय लिया गया है. यह भी पढें : धनबाद">https://lagatar.in/demand-of-dhanbad-district-congress-president-ten-lakh-each-to-the-families-of-the-dead/">धनबाद
जिला कांग्रेस अध्यक्ष की मांग - मृतकों के परिवारजनों को मिले दस-दस लाख [wpse_comments_template]
धनबाद में 4 फरवरी से खुलेंगे स्कूल

Leave a Comment