Search

मार्च के पहले सप्ताह से खुलेंगे सात जिलों में स्कूल: जगरनाथ महतो

Ranchi: रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, चतरा, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा और बोकारो में मार्च के पहले सप्ताह से स्कूल खुल जाएंगे. इस संबंध में गुरुवार को आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक प्रोजेक्ट भवन में होगी. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक होगी. जिसमें राज्य सरकार सात जिलों में स्कूल खोलने से संबंधित ऐलान कर सकती है. इसे भी पढ़ें- ड्रग्स">https://lagatar.in/drugs-case-shiromani-akali-dal-leader-bikram-singh-majithia-sent-to-jail-till-march-8-in-drugs-case/">ड्रग्स

केस : शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स केस में आठ  मार्च तक जेल भेजे गये
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग तैयार है. सीएम और आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट का इंतजार है. उम्मीद है कि आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट स्कूल खोलने के पक्ष में आएगी. क्योंकि कोविड-19 के मामले राज्य भर में अब काफी कम हो चुके हैं. स्कूल खोलने को लेकर लगातार राज्य सरकार पर प्रेशर पड़ रहा है. मंत्री ने कहा कि इसकी अधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री करेंगे.

31 जनवरी को आपदा प्रबंधन की बैठक में 17 जिलों में स्कूल खोलने पर हुआ था निर्णय

इससे पहले राज्य के 17 जिलों के सभी स्कूल-कॉलेज को एक फरवरी से खोलने का निर्णय हुआ था. वहीं सात जिलों में नौ से ऊपर की कक्षाओं को खोलने पर सहमति बनी थी. यह निर्णय 31 जनवरी को आपदा प्रबंधन की बैठक में हुई थी. मालूम हो कि राज्य में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था और ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थीं. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">Russia

Ukraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp