चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार की मौत, दो घायल

Chaibasa : चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर आयुक्त कार्यालय के पास टोंटो गांव में रविवार की दोपहर एक ट्रक के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. तीनों युवक एक ही स्कूटी से टोंटो गांव से कहीं जा रहे थे. इसी बीच तेज गति से सरायकेला से एक ट्रक चाईबासा की ओर आ रहा था. इसी दौरान ट्रक चालक संतुलन खोकर स्कूटी को धक्का मार दिया. इससे एक युवक घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान मझगांव थाना क्षेत्र के पड़सा गांव के अभिराम पिंगुवा के रूप में हुई है. दो घायल युवक टोंटो गांव के माका बांड्रा और पड़सा गांव के ही बालेश्वर पिंगुवा है. मामले की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है.
Leave a Comment