alt="लगातार" width="540" height="544" /> अपराधियों से भिड़ने वाले जांबाज सब इंस्पेक्टर सुभाष[/caption] इसे भी पढ़ें- आदिवासी">https://lagatar.in/delhi-police-arrives-in-bermo-to-investigate-tribal-girls-murder-in-delhi/39087/">आदिवासी
युवती की दिल्ली में हत्या, जांच के लिए बेरमो पहुंची दिल्ली पुलिस
कांटाटोली की ओर भागे अपराधी
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कांटा टोली की तरफ फरार हो गए.आनन-फानन में दारोगा को गुरुनानक अस्पताल भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिका रेफर कर दिया गया है घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है.अपराधी को पकड़ने के लिए अकेले भिड़ गए दारोगा
चुटिया थाना में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर सुभाष लकड़ा ने साहस का परिचय दिया.अपराधी को पकड़ने के लिए वो अपराधियों से अकेले भिड़ गए. मौके पर लोग मूकदर्शक बने रहे. इसी दौरान सुभाष ने दो अपराधियों को पटक दिया. इसी बीच एक अपराधी ने सुभाष को गोली मार दी. गोली लगने के बाद भी सुभाष ने अपराधियों को दबोचे रखा,लेकिन अपराधी किसी तरह मौके से भागने में सफल रहे. इसे भी देखें-
Leave a Comment