Sahibganj जिले में दिनदहाड़े बाइकसवार अपराधियों ने स्कॉर्पियो पर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए. घटना तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया में शुक्रवार को हुई. स्कॉर्पियो पर हुई बमबाजी में कन्हैया स्थान निवासी सुबेश मंडल सहित पांच लोग घायल हो गए. इस दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए घायल अवस्था में ही सीधे राजमहल थाना पहुंचा. जहां से राजमहल पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में सभी को भर्ती कराया. घायल व्यक्तियों में सुबेश मंडल, ड्राइवर सुभाष पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. वहीं घीसू मंडल का इलाज किया जा रहा है. दो अन्य लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
इसे पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-jesa-celebrated-56th-engineers-day-with-pomp-and-show/">रांची
: JESA ने धूमधाम से मनाया 56वां अभियंता दिवस समारोह चार-पांच की संख्या में आए अपराधियों ने की बमबाजी
इस के घटना के संबंध में पीड़ित सुबेश मंडल ने पुलिस को बताया कि वह साहिबगंज से करीब दो बजे अपने घर के लिए निकाले थे. घर आने के क्रम में अचानक मसकलैया के पास दो-तीन बाइक पर सवार चार-पांच की संख्या में आए अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दी. सभी हथियार भी लहरा रहे थे. घटना के बाद जब ड्राइवर ने गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया तो कुछ दूर तक उन लोगों ने पीछा भी किया. इधर, पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-bagmati-boat-accident-three-bodies-found-so-far/">बिहारः
बागमती नाव हादसा, अबतक मिले तीन शव [wpse_comments_template]
Leave a Comment