Search

तेनुघाट डैम पर स्कॉर्पियो जली, बाल बाल बचे

Bermo: तेनुघाट डैम पर एक स्कोर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गयी. कुछ ही देर स्कोर्पियो धू धू कर जल गयी. गाड़ी पर बैठे बच्चों को बचा लिया गया. मालूम हो कि गिरिडह जिला अंतर्गत धनवार के करगली खुर्द निवासी मोहम्मद सिराज अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए तेनुघाट आए हुए थे. गाड़ी जब डैम पर से गुजर रही थी उसी समय अचानक उनकी जेएच 10 सीडी 9515 काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से धुंआ निकलने लगा. इसके बाद अचानक गाड़ी में आग लग गयी. गाड़ी पर सिराज के साथ उसमें बच्चे भी थे.जिसे जल्दी से गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया. गाड़ी  में आग लगते देख अगल-बगल के लोगों ने हल्ला किया और इसकी सूचना तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह को दी गयी. थाना प्रभारी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.  उसके बाद दमकल की गाड़ी आई और आग बुझायी गयी. मगर तब तक गाड़ी पूरी तरह चल चुकी थी. उक्त घटना की जानकारी तेनुघाट ओपी प्रभारी श्री सिंह ने दी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp