Search

पांकी विधायक के करीबी के साथ स्कॉर्पियो सवारों ने की मारपीट, आरोप-खुद को एक अधिकारी का करीबी बताया

Palamu :  पांकी विधायक डॉक्टर शशि भूषण मेहता के करीबी और मंत्री राधा कृष्ण किशोर के पूर्व पीए लव मेहता को कुछ लोगों ने पीट कर घायल कर दिया है. कहा जा रहा है कि बालू के अवैध धंधे को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. लव मेहता का आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार लोग खुद को एक अधिकारी का करीबी बता रहे थे. यह भी कर रहे थे कि उनके साथ उठना बैठना है. उनका यह भी आरोप है कि वो लोग जिस स्कॉर्पियो से आये थे, वह अधिकारी कई बार उसी गाड़ी से छापेमारी करने लेस्लीगंज इलाके में आये थे. इस संबंध में लव मेहता ने लेस्लीगंज थाना में डब्लू पांडे, अभिनय कुमार और चंदन राय सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच तेज कर दी है. मारपीट के कारण का पता लगाया जा रहा है. जल्द स्थिति स्पष्ट कर दी जायेगी. थाना में दर्ज एफआईआर में लव मेहता ने बताया है कि वह गुरुवार सुबह 3 बजे अपनी स्कोर्पियो (जेएच03एसी 5761) से लेस्लीगंज के मुरमूसी रोड से पेट्रोल पंप की ओर आगे बढ़ रहे थे. तभी विपरीत दिशा से एक स्कॉर्पियो (जेएच 11 क्यू 6130) सामने आकर रूकी और उसमें सवार लोगों ने उनसे नाम पूछा. इसके बाद लाठी डंडे से उनकी पिटाई करने लगे. उनके पास पिस्तौल भी था. उन्होंने बताया है कि मारपीट से घबराकर वो गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गये. उनके साथ उसका भतीजा भी था. इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक स्कार्पियो सवार हमलावर मौके से भाग निकले. एफआईआर के अनुसार, घटना के बाद उन्होंने जब अपनी गाड़ी की जांच की तो उसमें से उनका और उनके भतीजे का मोबाइल फोन और 20000 गायब थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp