Search

स्काउट एंड गाइड बच्चों में देश सेवा की भावना विकसित करता है : उर्मिला सिंह

Ramgarh : डीएवी बरकाकाना में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर नये अध्याय की शुरुआत वर्ग षष्ठ एवं सप्तम के 80 बच्चों को स्काउट एंड गाइड की शपथ दिलाकर एवं स्कार्फ पहनाकर की गई. सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उर्मिला सिंह को हरित पौध प्रदान कर इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया. शपथ के दौरान बच्चों के द्वारा स्काउट एंड गाइड के लिए विशेष रूप से शारीरिक व्यायाम का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमें बच्चों ने पिरामिड बनाया. स्काउट एंड गाइड के विशेष झंडे का झंडोत्तोलन जिला संयोजक राजीव जायसवाल के निर्देशन में विद्यालय प्राचार्या के द्वारा किया गया. बच्चों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय की प्राचार्या डॉ. उर्मिला सिंह ने कहा कि स्काउट एंड गाइड बच्चों में राष्ट्रीय एवं मानवीय स्तर पर समाज सेवा एवं देश सेवा की भावना विकसित करने का काम करता है. जिसके प्रभाव से बच्चे अपातकाल में न केवल स्वयं की बल्कि अन्य की भी रक्षा कर सकेंगे. इस दृष्टिकोण से देखा जाए तो आज का दिन डीएवी बरकाकाना के लिए एक नए अध्याय की शुरूआत करने वाला दिन है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/scout-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" /> इस अवसर पर बोलते हुए राजीव जायसवाल ने कहा कि इससे जुड़ने के बाद बच्चे स्वयं देश एवं समाज के प्रति अपने दायित्व को समझेंगे और अपने कर्तव्य के प्रति और अधिक सजग होगे. उन्होंने कहा कि बच्चों से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर एक शपथ लेना चाहता हूं कि जब 100वां वर्षगांठ मनाया जाए तो हम विकसित देशों की श्रेणी में खड़े हों. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-income-tax-raids-on-the-premises-of-deoghars-hari-om-laxmi-jewellers-the-link-is-related-to-prem-prakash-case/">BREAKING

: देवघर के हरि ओम लक्ष्मी ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर का छापा, प्रेम प्रकाश केस से जुड़ी है कड़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp