में सरकार बनाने को लेकर सिर फुटव्वल, हक्कानी गुट ने चलायी गोली, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर घायल!
कई मामले में जानकारी जुटा रही है पुलिस
अपराधी अमन साहू पर दर्ज मामलों का चतरा पुलिस अध्ययन कर रही है. देखा जा रहा है कि किस केस में अमन साहू ने किसकी मदद ली, केस में उसके साझेदार कौन-कौन हैं. रंगदारी मांगने से लेकर वसूलने तक गिरोह के किस सदस्य का क्या काम है. आज तक अमन के इशारे पर किस-किस कारोबारी पर हमले हुए हैं. हमले में किसकी गिरफ्तारी हुई है. इस गैंग के कौन-कौन से सदस्य जेल में हैं और कौन-कौन जेल के बाहर हैं. जेल में अमन साहू के लड़कों के साथ किस-किस बंदी की निकटता है. इसे भी पढ़ें -24">https://lagatar.in/24-lakh-taxpayers-got-income-tax-refund-corporates-got-rs-51029-crore-back/">24लाख टैक्सपेयर्स को मिला Income Tax रिफंड, कॉरपोरेट्स को 51,029 करोड़ रुपये हुए वापस
लेवी के लिए कर रहा गोलीबारी
राज्य के लातेहार, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगी कंपनियों से लेवी वसूलने के लिए अमन साव का गिरोह दहशत फैलाने की कोशिश में जुटा हुआ है. दहशत फैलाने और लेवी नहीं मिलने के कारण अमन साव गिरोह के अपराधियों ने गोलीबारी और हत्या की घटना को अंजाम दिया है. जेल में बंद रहते हुए भी अमन साव अपने गिरोह के मयंक सिंह के माध्यम से वारदात को अंजाम दे रहा है. गौरतलब है कि बीते 8 फरवरी मोस्ट वांटेड अपराधी मयंक सिंह का झारखंड पुलिस ने फोटो जारी किया था. झारखंड पुलिस ने मयंक सिंह के अलावा शाहरुख उर्फ तिवारी ( गिरफ्तार) का भी फोटो जारी किया था. साथ ही सूचना देने वाले को एक लाख रुपया इनाम देने की भी घोषणा की थी. इसे भी पढ़ें -सुपौल">https://lagatar.in/supaul-abducted-woman-sexually-exploited-forcibly-fed-cow-meat-for-conversion/">सुपौल: महिला का अपहरण कर किया यौन शौषण, धर्म परिवर्तन के लिए जबरन खिलाया गौ मांस
रांची पुलिस ने अमन साव को किया था गिरफ्तार
राज्य के सात जिले की पुलिस के लिए चुनौती बने अपराधी अमन साव को रांची पुलिस ने 20 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया था. रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अमन साहू सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. अमन साव के ऊपर राज्य के अलग-अलग जिलों में 49 मामले दर्ज हैं.लेवी वसूलने वाले और उसके पैसे को इन्वेस्ट करने वाले हुए है चिन्हित- एसपी
इस मामले में चतरा एसपी राकेश रंजन ने बताया कि अमन साहू गिरोह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े ऐसे लोग जो लेवी वसूलने के साथ-साथ लेवी के रूपया को जमीन कारोबार समेत कई अन्य कारोबार में इन्वेस्ट कर रहे हैं. उन्हें चिन्हित किया गया है.जल्द ऐसे लोगों के ऊपर पुलिस कार्रवाई करेगी. इसे भी पढ़ें -तालिबान">https://lagatar.in/taliban-desperate-for-money-looking-towards-china-with-hopeful-eyes-said-china-is-like-a-pass-for-us/">तालिबानपैसों पैसों के लिए मोहताज, चीन की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा, कहा, चीन हमारे लिए PASS की तरह
लेवी के लिए दे रहा हत्या और गोलीबारी की घटना को अंजाम
29 अगस्त : चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली कोल परियोजना में अमन साहू गिरोह के अपराधियों ने गोलीबारी की थी. गोलीबारी में आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के तीन कर्मी घायल हुए थे. 21 जून : चतरा के टंडवा में कोयला ट्रांसपोर्टेशन का काम कर रही आरकेटीसी कंपनी के कर्मियों पर फायरिंग की गई थी. मौके पर अमन साव के गुर्गे शाहरूख अंसारी ने पोस्टर भी फेंके थे. 13 जून : लातेहार पुलिस ने चकिया जंगल में सात अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा था. पूछताछ में अपराधियों ने खुद को अमन साहू गिरोह का आदमी बताया था. अपराधियों ने बताया था कि अमन साहू को रंगदारी नहीं मिल रही थी, जिस कारण आरा चमातु कोल प्रोजेक्ट साइडिंग में गोलीकांड और आगजनी की घटना को अंजाम देने के मकसद से ये सभी जुटे थे. 31 मई : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा टुंडी कोलियरी परिसर में अपराधियों ने गोलीबारी की थी. अपराधियों ने लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कोयला व्यवसाई राजेंद्र प्रसाद साहू को गोली मारने के इरादे से फायरिंग की थी, लेकिन राजेंद्र साहू बाल-बाल बच गए. गोली उनके मुंशी संदीप कुमार और चालक पप्पू केसरी को लगी थी. घटना की जिम्मेदारी अमन साहू गिरोह ने ली थी. 19 फरवरी : हजारीबाग L&T कंपनी के कर्मचारी सत्येंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने अमन साहू गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इसे भी पढ़ें -आरएसएस">https://lagatar.in/rss-slams-it-company-infosys-termed-anti-national/">आरएसएसने आईटी कंपनी Infosys पर हल्ला बोला, राष्ट्रविरोधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग की सहयोगी करार दिया [wpse_comments_template]
Leave a Comment