Dhanbad: बालू माफियाओं के खिलाफ धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लगातर एसडीएम द्वारा धनबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार और धनबाद सीओ प्रशांत लायक मनई टॉड में जमीन निरिक्षण कर बाल सुधार गृह बरमसिया भुदा पहुंचे. जहां एसडीएम ने सड़क किनारे भारी मात्रा में बालू का भंडार देखा. उक्त स्थल पर एक ट्रैक्टर भी खड़ी थी जो बालू भंडार से अपनी ट्रैक्टर पर बालू लोड कर रहे थे. एसडीएम ने ट्रैक्टर चालक से पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में Jail का राशन लेकर भागते दो जेलकर्मी गिरफ्तार, गिरोह में कई शामिल
अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा
निरीक्षण के दौरान एसडीओ के बॉडीगार्ड ने एक व्यक्ति को पकड़ा और उससे पूछताछ की. जिसमें पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति बालू संचालक राकेश कुमार लाला है. जिसके बाद एसडीएम ने संचालक से बालू स्टॉक के कागजात की मांगी की. जब संचालक बालू स्टॉक के कागजात नहीं दिखा पाया, तो उसे एसडीएम ने हिरासत में लेकर धनसार थाना के सपुर्द कर दिया. और साथ ही खनन अधिकारी को बालू की जांच के आदेश दिए. छापेमारी में मौके से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है. वहीं इस मामले में एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि अवैध बालू का कारोबार किसी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा. लिहाजा अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ ये छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन अवधि में भी कार्डधारियों को नहीं मिल रहा राशन, लोग आक्रोशित