Search

बिहार में कोरोना से SDM की मौत, पटना एम्स में चल रहा था इलाज

बिहारशरीफ में पदस्थापित थे एसडीएम संजय कुमार

Nalanda: बिहार में कोरोना के कहर से अधिकारी भी नहीं बच पा रहे हैं. शनिवार की देर रात नालंदा जिले के बिहारशरीफ के SDM संजय कुमार की कोरोना से मौत हो गयी. बताया जाता है कि लगभग एक माह से पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था. उनके मौत से जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर है. उनकी पहचान एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में थी. 

एक अभिभावक खो दिया

उनकी मौत पर अनुमंडलकर्मियों ने कहा कि उन्होंने एक अभिभावक को खो दिया. अधिकारियों के साथ ही आमलोग भी उनके कार्यशैली से प्रभावित थे. कोरोना रिपोर्ट देखें तो राज्य में शनिवार को 4375 संक्रमित मिले. राजधानी पटना में शनिवार को 725 संक्रमित मिले. हालांकि पहले के मुकाबले कोरोना संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी आयी है. एक दिन पूर्व राज्य में 5155 संक्रमित मिले थे. जबकि 10151 मरीज स्वस्थ हुए थे. बीते चौबीस घंटे की बात करें तो राज्य में 8676 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए थे. वहीं मौत का आंकड़ा 103 था.

 

[wpse_comments_template]

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp