Search

कोडरमा SDM ने कोविड को लेकर निजी अस्पतालों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Koderma: कोविड की तैयारी को लेकर DC कोडरमा ने SDM और सिविल सर्जन को निर्देशित किया. डीसी के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम ने जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों को निरीक्षण किया. अस्पतालों में मौजूदा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसमें होली फैमिली, पार्वती क्लीनिक, पीजी हॉस्पिटल, हेल्थ केयर और आर्यन हॉस्पिटल शामिल है. एसडीएम मनीष कुमार ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी निजी अस्पतालों को 50% आरक्षित बेड रखने का आवश्यक निर्देश दिया.

प्रशासन पूरी तरह तैयार

कहा कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. कोविड से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है ताकि कोविड संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके.

लोगों से सहयोग की अपील

एसडीएम ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण आप में हों तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें, ताकि सही समय में जांच किया जा सके. कोरोना के इस जंग में आपका सहयोग अपेक्षित है.

Follow us on WhatsApp