Koderma: राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कुछ छूट के साथ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गयी है. उपायुक्त के निदेशानुसार आज अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा डोमचांच प्रखंड का दौरा किया गया. एसडीएम मनीष कुमार ने कई दुकानों में छापेमारी की. इस क्रम में सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि, कोविड नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी प्रकार की कालाबाजारी न हो, अधिक मूल्य पर सामानों का बिक्री न हो, सुनिश्चित करेंगे. कई दुकानों से सामानों के सैंपल कलेक्शन भी किया गया.
इसे भी पढ़ें- बेरमो में बिना परिवहन चालान के कोयला ढुलाई को लेकर डीएमओ ने की कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज
‘कोविड के नियमों का पालन है जरुरी’
इसके अतिरिक्त उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कोरोना का असर खत्म नहीं हुआ है. इसमे हमें अधिक सर्तक रहने की जरुरत है. कोविड से बचना है तो टीका लगाना है. अपने जीवन की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन सेंटर में आकर टीका जरुर लगवाएं. साथ ही दुकान में सामान लेने आ रहे ग्राहकों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है, इसलिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाएं. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार व अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- पेटरवार में वज्रपात से दो छात्रों की मौत, गांव में शोक की लहर