लोगों से घरों में रहने की अपील
Koderma: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से लगी है. इसी क्रम में नया आदेश जारी होने के बाद SDM मनीष कुमार दल बल के साथ झुमरीतिलैया शहर कि स्थिति का जायजा लेने निकले. इस दौरान उन्होंने सड़क पर बिना काम के घूम रहे लोगों से पूछताछ की.
इस दौरान उन्होंने प्रचार के माध्यम से लोगो से अपील किया कि बिना बजह तीन बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलें. बिना काम का अगर बाजार में घूमते देखे जायेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान एसडीएम शहर के झंडा चौक मुख्य मार्ग होते हुए एड्डी बंगला तक पैदल चल कर हालात का जायजा लिये.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करें
बता दें कि यह सरकार द्वार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत दूसरी बार लॉकडाउन लगाया गया है. इसमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना है. इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. इस अवसर पर उनके साथ नगर प्रशासक कौशलेश कुमार और तिलैया थाना प्रभारी द्वारका राम समेत कई पदाधिकारी थे.
Leave a Comment