डुमरी में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
Dumri (Giridih) : डुमरी केबी रोड के समीप खनन निरिक्षक अभिजीत मजूमदार व डुमरी थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा. पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक भाग निकले. दोनों ट्रक्टरों को जब्त कर पुलिस थाना ले गई. इस संबंध में माइनिंग इंस्पेक्टर के लिखित बयान पर डुमरी थाना में दोनों ट्रैक्टर के चालक व मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.भाजपाइयों ने धावाटांड़ में रांची विधायक का किया स्वागत
[caption id="attachment_891993" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> सीपी सिंह का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता[/caption] Dumri (Giridih) : भाजपाइयों ने गुरुवार को रांची के विधायक सीपी सिंह का धावाटांड़ में जोरदार स्वागत किया. सीपी सिंह बाबा नगरी देवघर से वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में वह कुछ देर के लिए धावाटांड़ में रुके. भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. सीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान में एनडीए की स्थिति के बारे में जानकारी ली. मौके पर सुखदेव महतो, मदन महतो, रूपलाल महतो, जागेश्वर मिर्धा, कैलाश तुरी, कपिल ठाकुर, प्रदीप ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : आचार्यों">https://lagatar.in/acharyas-said-nautapa-is-wreaking-havoc-jharkhand-is-burning/">आचार्यों
ने कहाः नौतपा का कहर, तप रहा झारखंड [wpse_comments_template]