Search

एसडीओ चास ने मंदिर, मॉल, पार्क और अन्य क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

Bokaro : अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने मंगलवार शाम जगरनाथ मंदिर, नेहरू पार्क, सिटी सेंटर,अमृत पार्क, बोकारो मॉल समेत अन्य का औचक निरीक्षण किया और निर्देश दिये.  इस क्रम में उन्होंने आम लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने एवं पारस्परिक दूरी का अनुपालन करने को कहा. साथ ही कहा गया कि यह आपके और आपके परिवार,समाज के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है. सरकार,प्रशासन ने आप सबों की हितों को देखते हुए सख्ती करने का निर्णय लिया है. उन्होंने जगरनाथ मंदिर प्रबंधन को दिशा, निर्देश से अवगत कराते हुए कहा कि  मंदिर परिसर में भीड़ नहीं लगे इसे सुनिश्चत करने को कहा गया. वहीं, सेक्टर फोर स्थित बोकारो मॉल का भी औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मॉल प्रबंधन को क्षमता से 50 फीसद ही मॉल में आमजन रहें इसे सुनिश्चित करने को कहा गया. रात्रि आठ बजे के बाद मॉल का संचालन नहीं होगा. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp