Chaibasa: चाईबासा में अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में शहरी क्षेत्र में मास्क जांच अभियान के साथ-साथ अतिक्रमण के विरूद्ध भी अभियान चलाया गया. अभियान के तहत मास्क की गहनता से जांच की गई. हालांकि कोई भी बिना मास्क के नजर नहीं आया. वहीं चौक-चौराहों पर पुलिस ने सड़कों पर अतिक्रमण कर बैठे वेंडरों को हटाया. पुलिस की ओर से अतिक्रमण हटाने में कोई सख्ती नहीं बरती गई जिससे वेंडरों ने भी अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पाते ही अपनी-अपनी दुकानों को पीछे हटा लिया.
इसे भी पढ़ें: तीन प्रमुख उग्रवादी संगठनों के सुप्रीमो को पकड़ने या मार गिराने में सफल नहीं हो पा रही झारखंड पुलिस
बगैर मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना होगा

यह अभियान सदर थाना के पास के बाद जैन मार्केट चौक, पोस्ट आफिस चौक, सिद्धेश्वर मंदिर होते हुए पुन: वापसी कर शहीद पार्क और बड़ी बाजार में चलाया गया. बड़ी बाजार में अतिक्रमण के अधिक मामले मिले. अनुमंडल पदाधिकारी शशिन्द्र कुमार बडाईक ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को मास्क पहनने का निर्देश दिया और कहा कि बगैर मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना भी होगा. इस अभियान में सदर पुलिस निरीक्षक, सदर थाना प्रभारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे.