Search

पलामू में SDO ने पुलिस पदाधिकारियों के बीच वितरित किये मास्क

हॉस्पिटल का जायजा लिया

Palamu: DC शशि रंजन के निर्देश पर सदर SDO राजेश कुमार शाह और प्रभारी सिविल सर्जन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को MMCH परिसर में नियुक्त पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. इस दौरान एसडीओ ने जीएनएम कॉलेज में ऑक्सीजन भंडारण कक्ष और हॉस्पिटल के अन्य स्थानों का जायजा लिया. साथ ही मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को मास्क और सैनिटाइजर दिया.

पदाधिकारियों का बढ़ाया हौसला

इस दौरान एसडीओ और सिविल सर्जन ने पदाधिकारियों से खुद की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए ड्यूटी निभाने की बात कही. उन्होंने वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप दिनभर कड़ी धूप में ईमानदारी पूर्वक काम कर रहे हैं. यह बहुत अच्छी बात है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से निरंतर मास्क पहन कर ही ड्यूटी निभाने की बात कही.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp