: बाल सुधार गृह में छापेमारी, गांजा-सिगरेट बरामद
श्रद्धा सुमन अर्पित किया
SDO ने कहा कि साथ ही उनके कार्य और आंदोलन की वजह से बिहार और झारखंड में लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. भगवान बिरसा मुंडा ने अपनी सुधारवादी प्रक्रिया के तहत सामाजिक जीवन में एक आदर्श प्रस्तुत किया. उन्होंने नैतिक आचरण की शुद्धता, आत्म-सुधार और एकेश्वरवाद का उपदेश दिया. इस अवसर पर SDO सहित अन्य पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धरती आबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/what-modi-is-calling-derogatory-free-ration-is-actually-a-right-to-food/85290/">मोदीजिसे अपमानजनक “मुफ्त का राशन” कह रहे हैं, वह असल में “राईट टू फूड” है
सामाजिक दूरी का पालन किया
इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मी सहित वीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, सतीश कुमार, जीवन सागर, मुकेश कुमार, असलम अंसारी, नेयाज अहमद, महेश्वर मांझी और जेपी झा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर फूल अर्पित किया. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/auto-drivers-took-vaccine-in-ranchi-railway-station-premises/84827/">रांचीरेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों ने लिया वैक्सीन [wpse_comments_template]
Leave a Comment