Search

SDO ने अवैध बालू लोड जब्त वाहनों को थाना में लगाने का दिया निर्देश

-थाना प्रभारी ने कहा हमको एसपी सर का चाहिए इंस्ट्रक्शन Khunti: एसडीओ ने अवैध बालू लोड जब्त किए गए वाहनों को थाना में लगाने का निर्देश दिया, जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि हमें एसपी सर का इंस्ट्रक्शन चाहिए. यह मामला रांची के पड़ोसी जिला खूंटी के रानियां थाना क्षेत्र के कोतांगेर और मेरोमबीर इलाके का है. जब एसडीओ को सूचना मिली थी कि रनिया थाना क्षेत्र के कोयल नदी से देर रात अवैध बालू उत्खनन कर मेरोमबीर के घने जंगलों से बड़ी संख्या में हाइवा में बालू लोड हो रहा है. इस सूचना पर एसडीओ के द्वारा वन विभाग के वनरक्षी और टास्क फोर्स को मिले जवानों का एक टीम बनाकर मेरोमबीर के घने जंगलों में छापेमारी की, इस दौरान से अवैध बालू लोड करते एक जेसीबी पांच हाइवा को जब्त किया गया था. टीम ने सभी वाहनों को वहां से जब्त करने के बाद रनिया थाना प्रभारी को सूचना दी और डेढ़ घंटे बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. यहां पकड़े गए वाहनों को सुरक्षित थाना ले जाने के बजाय थाना प्रभारी वनरक्षी से बात करके निकल गए. किसी तरह एसडीओ की टीम गाड़ियों को लेकर तोकेन पिकेट निकल रहा था, उसी दौरान बालू माफियाओं का एक गाड़ी पूरी टीम की रेकी करते हुए पहुंचा और बालू लोड वाहनों को भगा दिया. उसके बाद वनरक्षी ने एसडीओ को घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने कहा हमको एसपी सर का इंस्ट्रक्शन चाहिए इस मामले को लेकर एसडीओ मीडिया को बताया कि हमने थाना प्रभारी को बोला था कि गाड़ियां हैं उनको सिक्योरिटी प्रोवाइड करिए. क्योंकि सुदूर एरिया है, रात हो चुकी थी. उस समय, मैंने थाना प्रभारी को बोला था, कि उनको सुरक्षा प्रदान करिए और जो गाड़ियां जब्त की गयी हैं, उनको पुलिस थाना या पिकेट तक लेकर आइए. इस पर थाना प्रभारी के द्वारा ये बोला गया था, कि हमको एसपी सर का इंस्ट्रक्शन चाहिए. हम एसपी को कॉल भी किए थे लेकिन उस वक्त रात काफी हो गयी थी तो बात नहीं हो पाई. इसे भी पढ़ें- पहलगाम">https://lagatar.in/unsc-strongly-condemns-pahalgam-terrorist-attack-appeals-to-all-countries-for-cooperation/">पहलगाम

आतंकी हमले की UNSC ने की कड़ी निंदा, सभी देशों से सहयोग की अपील

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp