Search

SDO ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण, वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित

Koderma: SDO मनीष कुमार ने रविवार को सदर अस्पताल और कोविड">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A4%B8">कोविड

केयर अस्पताल महिला कॉलेज डोमचांच का निरीक्षण किया. उन्होंने सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए आ रहे लोगों से बातचीत की और उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया. इसे भी पढ़ें-   डिप्टी">https://english.lagatar.in/deputy-cm-warns-administration-arrests-of-killers-should-take-place/45452/">डिप्टी

सीएम ने प्रशासन को दी चेतावनी, हत्यारों की गिरफ्तारी होनी चाहिए निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने संक्रमित लोगों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान एसडीओ ने सिविल सर्जन को कोविड केयर अस्पताल महिला कॉलेज डोमचांच में मौजूद व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कोविड केयर अस्पताल में मरीजों को दी जा रही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की. इसे भी पढ़ें- BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHEL

ने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

जांच कराने की अपील

साथ ही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की खांसी, सर्दी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जरूर संपर्क करें. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद के अलावा दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- कोरोनाः">https://english.lagatar.in/corona-airport-passengers-will-have-to-reach-the-airport-three-hours-before-monday/45466/">कोरोनाः

सोमवार से विमान यात्रियों को तीन घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट https://english.lagatar.in/bermo-drivers-body-found-from-truck-parked-in-amlo-project-police-engaged-in-investigation/45437/

https://english.lagatar.in/candles-lit-by-easter-in-memory-of-departed-relatives/45453/

https://english.lagatar.in/sails-sc-st-employees-federation-bokaro-meeting-on-ambedkar-jayanti/45454/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp