kiriburu : बड़ाजामदा के नमन पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर में जगन्नाथपुर एसडीओ शंकर एक्का के नेतृत्व में नोवामुंडी के सीओ और बड़ाजामदा ओपी प्रभारी एस सोरेन ने संयुक्त रूप से छापामारी की. हालांकि छापेमारी के दौरान उक्त सेंटर के संचालक के मेडिकल कार्य हेतु बाहर रहने और सेंटर बंद रहने की वजह से सेंटर को सील कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि बड़ाजामदा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे नमन पोल्यूशन टेस्टिंग सेंटर की दुकान से अनेक प्रकार की गलत शिकायतें मिलने के बाद एसडीओ की टीम दोपहर लगभग 2 बजे वहां पहुंची. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी
उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर इस मामले में नोवामुंडी के सीओ सुनील चन्द्रा ने लगातार न्यूज को बताया कि जगन्नाथपुर एसडीओ को कुछ शिकायतें मिली. इसके बाद नमन पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर की जांच करने वहां गए थे, परंतु दुकान बंद रहने के कारण इसके संचालक से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मेडिकल कार्य हेतु बाहर गे हैं. दो-तीन दिन के बाद आकर दुकान खोलेंगे. इस पर एसडीओ शंकर एक्का के आदेश पर नमन पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर की दुकान को सील कर दिया गया, ताकि इसके संचालक के आने के बाद ही दुकान की जांच की जाएगी. हालांकि अंचलाधिकारी ने इस मामले में विशेष कुछ नहीं बताया. [wpse_comments_template]
बड़ाजामदा के नमन पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर में एसडीओ ने मारा छापा

Leave a Comment