Jamshedpur : गांधी जयंती पर शनिवार को बिष्टुपुर झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में बापू को नमन किया गया. मुख्य अतिथि धालभूम अनमुंडलाधिकारी (एसडीओ) संदीप कुमार मीणा ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया. इसके बाद खादी भवन के प्रबंधक विभूति कुमार सहित अन्य मौजूद लोगों ने भी पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर एसडीएम ने लोगों से खादी उत्पादों को अपनाने की अपील की. इसे भी पढ़ें : जेआरडी">https://lagatar.in/union-tribal-minister-arjun-munda-inaugurates-national-archery-championship-at-jrd-sports-complex/">जेआरडी
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पहनने के लिए एक वस्त्र ही नहीं, वरन राष्ट्रवाद, एकता व स्वाबलंबन का प्रतीक भी है. इसलिए इसे हमें जीवित रखना है. साथ ही खादी व ग्रामोद्योग से जुड़े आजीविका की भी पहचान है. खादी हमें आजादी की लड़ाई में एकता की भी याद दिलाता है. विभूति ने बताया कि खादी केन्द्र में खादी के सभी वस्त्रों पर 20 प्रतिशत व रेडिमेड वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. ग्राहक इसका लाभ 31 जनवरी, 2022 तक उठा सकते हैं. मौके पर खादी भवन में राकेश गुप्ता, सुभाष प्रसाद, सुमन पिंगुवा, रितिका प्रियदर्शिनी, संगीता कुमारी, रुबी परवीन, प्रीति कुमारी, अनीता हांसदा, कंचन मिश्रा, करुणा कौर, लीना हेम्ब्रम, सुकुमारी सवैंया, रोमा टोपनो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
गांधी जयंती पर बोले एसडीओ- खादी सिर्फ वस्त्र ही नहीं, स्वावलंबन का प्रतीक भी है

Leave a Comment