Search

दुमका में SDO ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर पांच दुकानों को किया सील

टीन बाजार का किया निरीक्षण

Dumka: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कोविड गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए SDO महेश्वर महतो ने शनिवार को शहर के मुख्य बाजार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बिना मास्क लगाये दुकानदारी कर रहे और सोशल डिस्टेंस के नियम का उल्लंघन करने पर एसडीओ ने पांच दुकानों को 15 दिनों के लिए सील कर दिया.

इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-world-is-looking-at-us-as-a-leader-in-the-matter-of-environment/82570/">पीएम

मोदी ने कहा, पर्यावरण मामले में दुनिया हमें लीडर की तरह देख रही है, भारत बड़े वैश्विक विजन के साथ आगे बढ़ रहा है        

जनरल स्टोर सील

इस दौरान एसडीओ और नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोददार ने टीन बाजार से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानदारों को नियम के दायरे में रहकर काम करने की हिदायत दी. एसडीओ ने जनरल स्टोर, मनीष स्टोर, स्ट्रीकर हाउस, रुद्रा ग्लासेज और रोशनी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर इन दुकानों को सील कर दिया.

इसे भी पढ़ें-    रांची">https://lagatar.in/youth-shot-dead-in-ranchis-namkum/82935/">रांची

के नामकुम में युवक की गोली मारकर हत्या    

बिना मास्क के थे ग्राहक

SDO ने बताया कि इन दुकानों में भीड़ की वजह से सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था. स्वयं दुकानदार मास्क नहीं पहने था और कुछ ग्राहक भी बिना मास्क के थे. तत्काल नियमों की अनदेखी करने पर पांचों दुकानों को सील कर दिया गया. कहा कि अभी किसी दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. यदि दुकानदार नहीं सुधरे तो दुकानों को सील करने के साथ डीएम एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.

इसे भी पढ़ें- पर्यावरण">https://lagatar.in/jci-ranchi-organizes-mobile-vaccination-camp-on-environment-day/82964/">पर्यावरण

दिवस पर JCI रांची ने लगाया मोबाइल वैक्सीनेशन कैंप       

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp