Search

किरीबुरु के लोकेश्वर मंदिर तालाब छठ घाट का एसडीपीओ ने किया निरीक्षण

Kiriburu : किरीबुरु के ऐतिहासिक लोकेश्वर मंदिर तालाब छठ घाट की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था का जायजा बुधवार की सुबह एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने लिया. उनके साथ इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का व थाना प्रभारी अशोक कुमार भी छठ घाट पर पहुंचे. एसडीपीओ ने सेल प्रबंधन, पुलिस, सीआरपीएफ, मंदिर कमेटी व अन्य लोगों के प्रयास से किए गए छठ घाट की साफ-सफाई, रंग-रोगन, लाईट, सीआरपीएफ द्वारा महिलाओं के कपड़ा बदलने के लिए लगाए गए तंबू आदि व्यवस्था को देख प्रसन्न हुए. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई

में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या
उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में लोगों को पानी में डूबने से बचाने हेतु स्थानीय गोताखोरों की तैनाती भी की गई है. वे ट्यूब आदि के साथ तालाब के चारों तरफ मौजूद रहेंगे. घाट स्थल पर पुलिस सहायता केन्द्र बनाया गया है जो छठ व्रतियों और अन्य की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. इस दौरान मंदिर कमेटी के सूरज सिंह, दिलीप झा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp