Search

झारखंड के चार यूनिवर्सिटी में VC नियुक्ति पर सर्च कमेटी गठित,  प्रदीप जोशी होंगे अध्यक्ष

Ranchi :  राज्यपाल संतोष गंगवार ने राज्य के चार यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर(कुलपति) की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटियों का गठन कर दिया है. राजभवन सचिवालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) के चेयरमैन प्रदीप जोशी सर्च कमेटी के अध्यक्ष होंगे. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार सरकार के प्रतिनिधि होंगे. चारों यूनिवर्सिटी के लिए गठित अलग-अलग कमेटियों में यूजीसी और अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि सदस्य बनाए गए हैं.

 

 

 

इन यूनिवर्सिटी के लिए कुलपति का होगा चयन

 

- रांची विश्वविद्यालय

- जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय

- वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय

- झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी

क्या होगी आगे की प्रक्रिया

 

- सर्च कमेटी की बैठक:  जल्द ही सर्च कमेटी की बैठक की तिथि तय कर दी जाएगी.

- कुलपतियों का चयन:  सर्च कमेटी कुलपतियों की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी

 

क्या है चारों यूनिवर्सिटी की वर्तमान स्थिति

 

रांची विश्वविद्यालय, वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय और झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपतियों का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. वहीं जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के कुलपति अतिरिक्त प्रभार में हैं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp