Ranchi: जल संसाधन विभाग ने उन 135 कर्मियों की तलाश शुरू की है जो लंबे समय से लापता हैं. इन कर्मियों को बिहार राज्य निर्माण निगम लिमिटेड में कार्यरत रहने के दौरान वेतन और सेवांत लाभ का भुगतान किया जाना है. सुप्रीम कोर्ट ने 3 सितंबर 2024 को बिहार राज्य निर्माण निगम लिमिटेड में कार्यरत कर्मियों के बकाया दायित्वों का भुगतान करने का आदेश दिया था. इसके बाद जल संसाधन विभाग ने इन लापता कर्मियों की तलाश शुरू की है. कहां और कैसे करें संपर्क इन कर्मियों को अपने सभी साक्ष्यों और कागजात के साथ कार्यपालक अभियंता के कार्यालय, शोध एवं प्रशिक्षण प्रमंडल सं-02, शोध भवन, खगौल, पटना में व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना होगा. जल संसाधन विभाग ने बताया है कि गुमला जिले में 22, डाल्टनगंज में 6, देवघर में 65, रांची में 36 और जमशेदपुर में 6 कर्मियों को लाभ दिया जाना है. इनमें नियमित और दैनिक वेतनभोगी दोनों श्रेणियों के कर्मचारी शामिल हैं. विभाग की अपील जल संसाधन विभाग ने इन लापता कर्मियों से अपील की है कि वे अपने बकाया भुगतान का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द संपर्क करें. विभाग का कहना है कि यह उनके हित में है और उन्हें अपने अधिकारों का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-bangladeshis-huts-razed-hc-dismisses-petition/">गुजरात
: बांग्लादेशियों की झोपड़ियां जमींदोज, HC ने याचिका खारिज की

झारखंड में 135 लापता कर्मियों की तलाश, जल संसाधन विभाग ने जारी की अपील
