साल 2019 में आइआइएम अहमदाबाद का एकरार खत्म हुआ
इस जनवरी में आइआइएम प्रतिनिधियों के साथ की गयी थी बैठक
फिलहाल आइटी विभाग सीईओ का प्रस्ताव सीएम को दिया है
Ranchi : राज्य में स्टार्ट अप योजना पिछले एक साल से लगभग बंद है. न ही नये उद्यमियों को इसका लाभ मिल रहा है और न ही इनके आइडिया इनोवेशन के लिये बैठकें हो रही है. राज्य में स्टार्ट अप योजना की मेंटर आइआइएम अहमदाबाद थी. साल 2019 में आइआइएम अहमदाबाद से किया गया एकरार खत्म हुआ. इसके बाद से राज्य में स्टार्ट अप के तहत काम बंद है.
इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/hemant-asks-1-crore-57-lakh-free-vaccine-writes-letter-to-pm-says-it-is-wrong-to-put-financial-burden-on-states/79338/">पीएम
को चिट्ठी लिख हेमंत ने मांगी 1.57 करोड़ फ्री वैक्सीन, कहा- राज्यों पर वित्तीय बोझ डालना गलत
आइआइएम अहमदाबाद भी शामिल थी
पिछले साल दिसंबर में राज्य सरकार की ओर से कुछ संस्थाओं से बात की गयी थी. जिसमें आइआइएम अहमदाबाद भी शामिल थी. इस दौरान किसी एक संस्था का चयन कर मेंटर बनाने की तैयारी थी. इसके बाद जनवरी 2021 में फिर से आइआइएम के प्रतिनिधियों के साथ आइटी विभाग के अधिकारियों ने बैठक की. जिसमें फिर से स्टार्ट अप मेंटर बनाने और भावी योजनाओं पर चर्चा हुई. लेकिन इसके बाद मामला ठंडा पड़ गया. और अब तक किसी मेंटर का चयन राज्य सरकार नहीं कर पायी है.
इसे भी पढ़ें - पुलिस">https://lagatar.in/notorious-naxalite-budheshwar-oraon-became-a-challenge-for-the-police-survives-in-every-encounter-and-is-successful/79360/">पुलिस
के लिए चुनौती बना कुख्यात नक्सली बुद्धेश्वर उरांव, हर मुठभेड़ में बचकर भागने में रहता है सफल
मात्र 17 उद्यमियों को मिला लाभ
राज्य में स्टार्ट अप योजना साल 2016 से चलायी जा रही है. 2019 में आइआइएम अहमदाबाद से एकरार खत्म हुआ. इस दौरान सिर्फ 17 उद्यमियों को ही स्टार्ट अप पॉलिसी के तहत मिलने वाली फंड मिली. सिंतबर में पूर्व सरकार की ओर से हैकेथॉन कार्यक्रम आयोजित कर 17 उद्यमियों को पांच से बारह लाख तक की राशि आवंटित की गयी. इसके बाद से राज्य में स्टार्ट अप के तहत रजिस्ट्रेशन भी बंद हो गयी. आइटी विभाग से जानकारी मिली है कि इस साल जनवरी में फिर से स्टार्ट अप उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया. ऐसे में अब तक 407 उद्यमी स्टार्ट अप के तहत रजिस्ट्रेड है.
इसे भी पढ़ें -केंद्रीय">https://lagatar.in/union-education-minister-nishanks-health-deteriorated-admit-in-aiims/79358/">केंद्रीय
शिक्षामंत्री निशंक की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती, CBSE, ICSE परीक्षा पर आज लेने वाले थे फैसला
सीईओ का होना जरूरी
राज्य में स्टार्ट अप योजना के मॉनिटरिंग के लिये अटल बिहारी इन्नोवेशन लैब बनायी गयी है. पिछले साल से लैब में सीईओ नहीं है. पिछले दिनों आईटी विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें आईटी विभाग के निदेशक को सीईओ अटल बिहारी इन्नोवेशन लैब नियुक्त करने की अनुशंसा की गयी है. बता दें सीईओ नहीं होने से स्टार्ट अप के तहत होने वाली बैठकें भी राज्य में नहीं हो रही है. स्टार्ट अप के नोडल पदाधिकारी शंकर वर्मा ने बताया कि आइआइएम अहमदाबाद को फिर से मेंटर बनाने के प्रस्ताव पर फिलहाल काम नहीं हो रहा है. वहीं सीईओ नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. चिट्ठी जल्द जारी की जायेगी.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment