25 लाख के इनामी नक्सली मोछू के हथियारबंद दस्ता के साथ गुवा क्षेत्र में आने की सूचना के बाद रात से चल रहा सर्च ऑपरेशन

Kiriburu : भाकपा माओवादी संगठन के स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य कुख्यात नक्सली मेहनत उर्फ मोछू के गुवा थाना क्षेत्र में अपने हथियारबंद दस्ता के साथ आने की सूचना है. 25 लाख रुपये के इनामी मोछू के क्षेत्र में आने की खबर के बाद एसपी अजय लिंडा के आदेश पर किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के जवानों द्वारा नुईया और ठकुरा गांव क्षेत्र के जंगलों में सघन सर्च अभियान बीती रात से चलाया जा रहा है. इस सर्च आपरेशन के दौरान अभी तक पुलिस को किसी प्रकार की सफलता या नक्सलियों की मौजूदगी संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. मोछू मूल रूप से धनबाद के बरबड्डा का रहनेवाला है. लंबे समय से मोछू सारंडा और कोल्हान वन प्रमंडल के जंगल में सक्रिय है.
Leave a Comment