Search

25 लाख के इनामी नक्सली मोछू के हथियारबंद दस्ता के साथ गुवा क्षेत्र में आने की सूचना के बाद रात से चल रहा सर्च ऑपरेशन

Kiriburu : भाकपा माओवादी संगठन के स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य कुख्यात नक्सली मेहनत उर्फ मोछू के गुवा थाना क्षेत्र में अपने हथियारबंद दस्ता के साथ आने की सूचना है. 25 लाख रुपये के इनामी मोछू के क्षेत्र में आने की खबर के बाद एसपी अजय लिंडा के आदेश पर किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के जवानों द्वारा नुईया और ठकुरा गांव क्षेत्र के जंगलों में सघन सर्च अभियान बीती रात से चलाया जा रहा है. इस सर्च आपरेशन के दौरान अभी तक पुलिस को किसी प्रकार की सफलता या नक्सलियों की मौजूदगी संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. मोछू मूल रूप से धनबाद के बरबड्डा का रहनेवाला है. लंबे समय से मोछू सारंडा और कोल्हान वन प्रमंडल के जंगल में सक्रिय है.

बुधवार रात जंगल में ग्रामीणों के साथ बैठक की सूचना मिली थी

उल्लेखनीय है कि पुलिस को खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी कि एक सितंबर की रात गुवा थाना अन्तर्गत ठकुरा गांव के मुंडा टोली तथा नुईया गांव के लउवा टोली क्षेत्र के जंगलों में मोछू के नेतृत्व में हथियारबंद दस्ता आ सकता है. सूचना के अनुसार मोछू का दस्ता दो टीम में बंटकर उक्त दोनों टोला क्षेत्र के जंगल में शरण लेगा और बुधवार रात्रि को वह आसपास गांव व टोलों के ग्रामीणों को जंगल में बुलाकर उनके साथ बैठक करेगा. इसी सूचना के आधार पर पुलिस बीती रात से ही उक्त जंगल क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ निरंतर सर्च अभियान चला रही है. उल्लेखनीय है कि नुईया और ठकुरा गांव गुवा थाना से महज ढा़ई-तीन किलोमीटर दूरी पर है और कारो नदी के किनारे स्थित है. यह कारो नदी सारंडा एंव कोल्हान वन प्रमंडल की बोर्डर लाईन कही जाती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp