Lagatar Desk: सोशल मीडिया पर आये दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो अच्छे होते हैं, वहीं कुछ वीडियो हमें हैरान कर देते हैं. कई वीडियो हमें शिक्षित करते हैं, तो कई प्रेरित करते हैं. तो कुछ चौंकाते भी हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे एक बेडशीट के ऊपर एक जानवर छिपा हुआ है. इस जानवर को पारखी नज़र वाले ही खोज पाएंगे.
— There is no cat in this image (@Thereisnocat_) April 4, 2023
वायरल वीडियो में बेडशीट के ऊपर बैठा जानवर बिल्ली है. बिल्ली और बेडशीट के पैटर्न बिल्कुल एक जैसे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद यह लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- इससे प्यारा वीडियो और नहीं हो सकता है. ट्विटर पर इस वीडियो को Thereisnocat_ नाम के यूजर ने शेयर किया गया है. इस वीडियो को 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: डुमरिया : धतकीडीह आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को चयनमुक्त करने की मांग
[wpse_comments_template]