Search

बिहार के लिए सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में, जल्द लगेगी मुहर : तेजस्वी

Patna :  लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. इसके बाद सभी पार्टियां सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने में लगे हैं. बिहार में भी राजद में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है. इस बीच तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे को लेकर बड़े संकेत दिये हैं. तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सहयोगियों के बीच बिहार के लिए सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में है. अगले कुछ दिनों में इस पर मुहर लग जायेगी. राजद नेता ने कहा कि ज्यादातर मुद्दों को सुलझा लिया गया है. एक-दो सीटों को लेकर कुछ मुद्दे हैं जो अगले दो-तीन दिनों में सुलझा लिया जायेगा.

बिहार सरकार पर तेजस्वी ने साधा निशाना

सीट बंटवारे पर बात करते हुए तेजस्वी यादव ने पेपर लीक मामले में बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने पूछा कि आखिर पेपरलीक की घटना कैसे हुई? युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग कौन हैं? यहां पटना में बिल्डर पर गोली चल जाती है, नालंदा में पत्रकार पर गोली चल जाती है, भाजपा-जदयू के नेता अब कानून-व्यवस्था पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं... अगर हमारे शासनकाल (पत्रकार पर हमला) में यह हुआ होता तो क्या होता?" [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp