में महिला अपराधियों की लिस्ट भी है लंबी, दिल दहला देती है इनकी क्रूरता
कालेज में कला संकाय में 512 सीट
सिंहभूम कालेज चांडिल के इंटरमीडिएट कला संकाय में 512 सीट है. इसी प्रकार विज्ञान व वाणिज्य संकाय में भी 512-512 सीट है. अबतक कालेज में कला संकाय में 504 नामांकन हो चुका है और आठ विद्यार्थियों का नामांकन प्रक्रिया चल रही है. वहीं विज्ञान संकाय में अबतक 159 और वाणिज्य संकाय में मात्र 46 नामांकन हुआ है. सीट फुल होने के कारण बीते सत्र में कला संकाय में दो यूनिट यानि 256 सीट बढ़ाया गया था. इस प्रकार बीते सत्र में कालेज में 768 विद्यार्थियों ने कला संकाय में शिक्षा ग्रहण किया.सीट बढ़ोत्तरी के लिये आवाज बुलंद कर रहे छात्र संगठन
[caption id="attachment_371010" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="289" /> प्राचार्य को मांग पत्र सौंपते एआइडीएसओ के सदस्य.[/caption] इंटरमीडिएट कला संकाय में सीट बढ़ोतरी को लेकर अलग-अलग छात्र संगठनों की ओर से आवाज बुलंद किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) सिंहभूम कॉलेज कमेटी ने कालेज के प्राचार्य के मार्फत जैक सचिव को मांग पत्र सौंपा. एआइडीएसओ ने पत्र में इंटरमीडिएट सत्र 2022-24 में कला संकाय में 512 सीटों को बढ़ोतरी करने की मांग की है. मांग पत्र के माध्यम से जिला सचिव विशेश्वर महतो ने कहा कि सिंहभूम कॉलेज में पठन-पाठन का समुचित व्यवस्था है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए रुचि बढ़ रही है. काफी संख्या में छात्र-छात्राएं कालेज में दाखिला ले रहे हैं. कालेज में कला संकाय का 512 सीटों में दाखिला पूर्ण हो गया है. छात्रों की उच्च शिक्षा की मांग को देखते हुए कालेज में जल्द से जल्द सीट बढ़ाने की मांग की गई. मांग पत्र सौंपने वालों में आकाश प्रमाणिक, प्रभात कुमार महतो, राजीव महतो, सनातन टुडू, पुष्पा बेसरा, पवन महतो, राजीव कुमार, विनय महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-has-sought-response-from-ranchis-former-dc-chhavi-ranjan-in-two-weeks-know-the-matter/">हाईकोर्ट
ने रांची के पूर्व DC छवि रंजन से दो सप्ताह में मांगा जवाब, जानें मामला [wpse_comments_template]

Leave a Comment